युवक की संदिग्ध दशा में मौत, हत्या का शक

 

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

खेत की जुताई करने गए युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
ये घटना कोतवाली कर्वी क्षेत्र के बाबा ढाबा शिवरामपुर के समीप हुई। बताया गया कि हरीशलाल उर्फ पप्पू पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी टेरिया पुरवा कपसेठी गुरुवार को ट्रैक्टर ड्राइवर ध्यानचन्द्र के साथ खेत जोतने नारायणपुर गांव गया था। रात्रि में वापस न आने पर परिजन खोजबीन करते रहे। सवेरे जब शव मिलने की सूचना मिली तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी लाकर शिनाख्त कराया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

मर्चरी हाउस में मृतक के पिता मुन्नीलाल ने बताया कि संदिग्धता प्रतीत हो रहा है। ट्रैक्टर किसी दूसरी जगह है। पुत्र का शव कहीं और मिला है। उन्होेने हत्या की आशंका जताई है। चालक ने भी सही बात नहीं बताई। ट्रैक्टर अपने घर में खड़ा कर लिया। जबकि उसे घर लाना चाहिए। मृतक के दो पुत्र व पत्नी बिट्टी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।