अटल पार्क में योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

योगाभ्यास करते अधिकारी व जनप्रतिनिधि
 
अधिकारी,जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने किया योगाभ्यास

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम योग सप्ताह 15 से 21 जून के क्रम में शनिवार को अटल पार्क कोठी तालाब बस स्टैण्ड कर्वी में प्रातः छह बजे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, सीडीओ अमृतपाल कौर व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, अधिशाषी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव ने सामूहिक दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. नरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन एवं सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शासन से निर्धारित योग प्रोटोकाल के अनुसार योग स्वयं एवं समाज के लिये थीम पर आधारित है। 

मुख्य योग प्रशिक्षक मंजू केशरवानी, नरेन्द्र नारायण चन्द्रवंशी, आयुर्वेद विभाग के समस्त योग प्रशिक्षकों ने योगिक क्रियाओं का प्रदर्शन किया। लोगों को योगाभ्यास कराकर योग एवं दैनिक जीवन मे योग की उपयोगिता, लाभ से डा आशुतोष तिवारी नोडल अधिकारी ने अवत कराया। सीडीओ ने बताया कि 18 जून को ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग परिसर, 20 जून को रामघाट तथा 21 जून को स्पोर्टस स्टेडियम कर्वी मे सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम होंगें। नपा अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

नियमित योगा से होती है निरोगी काया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योगाभ्यास राजापुर इस्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला परिसर योग शिक्षक सतीश मिश्रा व राजुल जयसवाल ने शुरू कराया।
योगाभ्यास के बाद उप जिलाधिकारी प्रमोद झा ने बताया कि योग सप्ताह के अंतर्गत 20 जून तक योगाभ्यास और 21 जून को वृहद योग दिवस मनाने के लिए छात्र, छात्राओं समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। ग्राम सचिवालय, सार्वजनिक स्थल में 21 जून तक नियमित योग अभ्यास कराया जाए। 

शासन के निर्देशों के क्रम में राजापुर तहसील क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय, महाविद्यालयों तथा हर घर योग कराने का निर्णय लिया गया है। सुबह छह बजे से योगाभ्यास प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। योगाभ्यास में अधिशासी अधिकारी बीएन कुशवाहा, राम आधार गौतम, कमलेश सोनी, संजय मिश्रा, अनिल गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता, जुगराज केसरवानी आदि मौजूद रहे।

पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने किया योग
 एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में 10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयोजित योग सप्ताह के पहले दिवस रिजर्व पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त थानों व शाखाओं में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।