चित्रकूट में महिला की चाकू से गोद कर हत्या

महिला की चाकू से गोद कर हत्या किये जाने के मामले में मौके पर जाँच पड़ताल करती एसपी
 
पहले गला दबाया फिर चाकू व हसिये से पेट में किया हमला

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट 

घर के अंदर विवाहिता महिला की चाकू से गोद कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दीं गई। घर पहुंचे देवर ने जब भाभी शव खून से लथपत हालत में पड़ा देखा तो उसके होशो हवास गुम हो गए। घटना की जानकारी थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेजा है वही देर शाम एसपी वृंदा शुक्ला भी कई थानो के पुलिस बल व फॉरेनसिक टीम के साथ घटना अस्थल पहुँच गई जाँच पड़ताल करते हुए हत्या की घटना के खुलासे के निर्देश दिए है।

हत्या की यह घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के देउधा गांव में रविवार देर शाम को है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंकी गुप्ता(30)पत्नी रामबहादुर घर पर पाने तीन बच्चों के साथ रहती थी। पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता है।देवर बसंत गुप्ता ने बताया की शाम मे घर पर अकेली थी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।उसकी किसी ने गला दवा कर हत्या करनी चाही नाकाम होने पर पेट में चाकू से गोद कर हत्या कर दीं। जब देवर बसंत घर आया तो कमरे में उसका शव खून से लथपत देख उसके होसो हवास गुम हो गए उसने थाना पुलिस को घटना की सूचना दीं। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जानकारी उच्चधिकारियो को दीं ।

जानकारी पाते ही एसपी वृंदा शुक्ला क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, कई थानो के पुलिस बल व फॉरेनसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच गई जहाँ जाँच पड़ताल करते हुए शव को पीएम के लिए मार्चरी हॉउस भेजा एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया की  मृतका के देवर की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है। हत्या की वजह और आरोपियों की जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना की जाँचपड़ताल की जारी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।