महिला ने फांसी लगा खत्म की जीवनलीला
May 29, 2024, 12:28 IST
:मृतका के भाई ने हत्या की जताई आशंका
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे घर के अंदर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से परिजनों में शोक छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया कि सरधुवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लंमियारी की पिंकी (30) पत्नी कल्लू ने सूने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
मृतका के भाई राकेश पुत्र जियालाल निवासी रंपुरिया अव्वल ने ने प्रभारी निरीक्षक सरधुवा को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
मृतका के भाई राकेश ने हत्या की अशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएंगी।