नाला जाम होने से घरों में घुस रहा पानी

समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
 
ग्रामीणों ने डीएम को पत्र सौपा

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

गांव में बन रही टंकी की खुदाई के दौरान निकलली मिट्टी नाले में डाले जाने से बारिश का पानी घरो में घुस रहा है। ऐसे में किसी भी समय कच्चे घरो के गिरने की संभावना है। प्रधान से इस बारे में कहने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। यह भी आरोप है कि गांव के कुछ दबंग ग्राम समाज की भूूमि में कब्जा किए हैं। ग्रामीणों ने डीएम को सौपे पत्र में कार्यवाही की मांग की है।

गुरुवार को कर्वी ब्लाक क्षेत्र के भैसौंधा के मजरा प्रेम नगर के विजइया, माया, रजुलिया, रनिया, कल्लू, सोनिया, लवकुश, मंटू, सुधा, गोलू आदि ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को सौपे पत्र में कहा कि ग्रामसभा की लगभग 80 बीघे जमीन में बस्ती बसी है। इसी भूमि में ग्राम पंचायत भवन, जल जीवन मिशन की टंकी बन रही है। हाट कुक्ड सेंटर का निर्माण हो चुका है। तालाब भी है। बस्ती से एक नाला भी है। जिससे बारिश का पानी निकलता है। गांव का एक दबंग उसे पक्का बनवा लिया है। काफी जमीनों में कब्जा कर रखा है। पानी की टंकी निर्माण के दौरान मिट्टी खुदाई कर नाले में डाल दिया गया। जिससे नाला जाम हो गया। बारिश का पानी घरो में घुस रहा है। ऐसे में घरों के गिरने की आशंकाा है।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान ने अतिक्रमण हटाने को कहा, लेकिन कोई नहीं माना। पत्र में मांग किया कि नाला को खुलवाया जाए। जिससे पानी का बहान हो सके।