हमलावरों की पिटाई से चौकीदार घायल
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
ड्यूटी कर बाइक से घर वापस जाते समय नगर पालिका के चौकीदार को हमलावारो ने घेर कर पिटाई की। शोरगुल सुन परिजन बचाने को दौड़े तो हमलावार मौके से भाग निकले। मारपीट में घायल हुए युवक ने बताया कि हमलावार रूपये भी छीन ले गए है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा गांव के पास शनिवार सुबह की है। गढ़ीवा गांव का घायल रामलखन कुशवाहा (54) पुत्र बालकिशन ने बताया कि नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी के घर पर चौकीदार है। सुबह ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहा था। गांव के पास पहुंचा तो पुलिया के पास बैठे तीन हमलावारों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। जब खेत में जानवर चरा रही पत्नी मीरा देवी ने देखा तो वह बचाने दौड़ी। तब तक हमलावार मौके से भाग खड़े हुए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार चल रहा है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रामलखन के दो पत्नी है। पहली पत्नी के पुत्र ने उसकी पिटाई की है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।