संवासियों को कराया योगाभ्यास
योग करते संवासी
Jun 19, 2024, 07:57 IST
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
सहायक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व मनाए जा रहे योग सप्ताह के तहत संवासियों को सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जा रहा है।
योगाचार्य संजय कुमार एवं अरविंद सिंह सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम तथा ध्यान करना सिखाया। साथ ही सभी संवासियों को योग का अर्थ, महत्व, लाभ, सावधानियों की भी जानकारी दी है।