Viral Video: रील बनाने का नशा, आगरा में रेलवे स्टेशन पर युवक ने दौड़ाई कार, देखें वीडियो

लोगों पर रील्स बनाने की दीवानगी इस कदर हावी हो गई है
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लोगों पर रील्स बनाने की दीवानगी इस कदर हावी हो गई है कि वे अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के आगरा में कैंट रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी अपनी एसयूवी कार को लेकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आ गया और रील बनाई।

अधिकारी बोले- सुरक्षा में बड़ी चूक

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आगरा रेल मंडल की वाणिज्य प्रबंधक, प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।

जांच के बाद सामने आया है कि घटना 8 मार्च की रात 11:30 बजे की है। उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा में चूक के कारण हुई। हम मामले में कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।

आरोपी की हुई पहचान, मुकदमा दर्ज

प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की पहचान सुनील कुमार नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा-159 व 147 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा इस मामले में संलिप्त रेलवे के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है।