विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

कस्बे में साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश 
 
:विधायक ने झाडू लगा स्वच्छता का दिया संदेश

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

मऊ नगर पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पंडित पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मऊ मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक रहे। कार्यक्रम में भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने वाली गाड़ी के माध्यम से जानकारी दी गई। इसके अलावा 12 विभागों ने पोस्टर बैनर के जरिए योजनाओं से अवगत कराया।

नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी व एसडीएम राकेश कुमार पाठक ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत में 13 सौ कालोनियां स्वीकृत हुई हैं। जिसमें डेढ़ सौ लाभार्थियों को 50 हजार के चेक व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विधायक ने कहां कि डबल इंजन सरकार की सभी योजनाओं के बारे में बताया जाए। लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने अधिकार की भी लड़ाई लड़े।

एसडीएम ने कहा कि किसी लाभार्थी को कोई समस्या हो तो संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान विधायक ने झाडू लगाकर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में ईओ बालकृष्ण गौतम, सीएचसी अधीक्षक डा. हारून, नायब तहसीलदार विवेक कुमार, प्रधानाचार्य दिनेश भार्गव आदि मौजूद रहे। संचालन मऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष भाजपा नेता शारदा अग्रहरि ने किया।