अभियान चलाकर वाहनो की हुई चेकिंग
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मानिकपुर एसडीएम के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग अभियान शनिवार को चलाया गया। जिसमें कई वाहनों के पास कागजात नहीं होने पर वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई।
शनिवार को मानिकपुर कस्बे के कर्वी-मानिकपुर रोड सहित मारकुंडी रोड में एसडीएम पंकज वर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें डग्गामार वाहनों सहित अन्य वाहनों के काजात चेक किए। कागजात नहीं मिलने पर सीज करने की कार्रवाई कर वाहनों को थाने में खड़ा किया गया। बताया कि स्कूलों में चलने वाले वाहनों को चेक करने की कार्रवाई की जाएगी। इन वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चेकिंग अभियान में मानिकपुर थानाध्यक्ष दुर्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
वही जिला मुख्यालय में भी शनिवार को चेकिंग अभियान चला। जिसमें टेंपों व ई रिक्शा के कागजात चेक किए गए। काजगात नहीं मिलने पर वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई।