मतदाता जागरुकता को हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद एवं मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप अमृतपाल कौर के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतदान तिथि 20 मई को जनपद की दोनों विधानसभाओं में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से गठित की गई ईएलसी के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली, मेहंदी पोस्टर, भाषण, निबंध, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं के साथ वे छात्र-छात्राएं जो भावी मतदाता हैं उनके अंदर निर्वाचन के प्रति रूचि उत्पन्न करने सहित अन्य लोगों को जागरूक किया जाना है। मताधिकार का प्रयोग करना कितना महत्वपूर्ण है आदि की जानकारी दी गई।
विगत तीन दिनों में बजरंग इटर कालेज सपहा, राजकीय हाई स्कूल मुरका, शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी, कृषक इंटर कॉलेज भौरी, राजकीय हाई स्कूल मंडोर, राजकीय हाई स्कूल बियावल, वासुदेव इंटर कॉलेज मानिकपुर, बालिका इंटर कॉलेज मऊ, साहब सिंह इंटर कॉलेज पूरब पताई, राजकीय हाई स्कूल चाँदी, राजकीय हाई स्कूल मिर्जापुर ने मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम हुए।