केन्द्रीय मंत्री के जेठ पर सांग से जानलेवा हमला

घायल अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री के जेठ
 
:सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ प्रधानपति अरूण सिंह पर गांव के कुछ लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीन स्थानों पर चोट आई। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। रैपुरा थाना क्षेत्र के लौरी हनुमानगंज निवासी प्रधानपति अरूण सिंह उर्फ मुन्ना पटेल ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह गांव के बाहर सुजानगढ़ मोड़ पर पहुंचे। वहां छोटा पटेल के खेत में कुछ मजदूर धान रोप रहे थे। मजदूर आधा काम छोडकर जा रहे थे तो उसने कहा कि काम पूरा कर दो। इसके बाद चले जाना। इसी बीच टेंपो से गांव के भाजपा नेता का पुत्र देवराज उर्फ बडकू शुक्ला अपने साथियों के साथ पहुंचा और मजदूरों को जबरन अपने साथ ले जाने लगा। इसका विरोध किया तो देवराज ने पास में ही एक देवी मंदिर के चबूतरे में लगे सांग को निकालकर उनकी गर्दन पर वार कर दिया। इसके बाद पेट में वार किया। गालीगलौज कर वह साथियों के साथ भाग निकला। मौके पर मौजूद उसके चालक ने किसी तरह उसे वाहन में बैठा कर रामनगर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से प्रयागराज रेफर किया गया है। प्रधानपति के गर्दन, पेट व बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है।

जानलेवा हमले की जानकारी होते ही सीओ निष्ठा उपाध्याय व थाना प्रभारी श्याम प्रताप सिंह ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला। प्रधानपति ने बताया कि गांव में प्रधान पद के चुनाव में उनके मुकाबले आरोपी के पिता देवराज खड़े थे जो हार गए। इसके बाद गांव में बडकू कोल की हत्या में इन सभी आरोपियों के नाम आने पर उनके बचाव की पैरवी न करने से आक्रोशित इन सबने उन पर जानलेवा हमला किया है। एसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में देवराज शुक्ला, राकेश, छोटा, जयजै, अखिलेंद्र व पुष्पेंद्र समेत सात युवक नामजद हैं। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।