हीटवेव से ट्रक व ई-रिक्शा चालक की गई जान

सीएचसी के बाहर खड़े मृतक के परिजन
 

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

तहसील क्षेत्र में लू का कहर जारी है। प्रयागराज के महेशगंज के देशराज पुत्र राजकुमार ने बताया कि मंसूराबाद से तीरमऊ बरुआ बालू घाट में बालू लेने के लिए ट्रक चालक रामू मौर्या (50) आ रहा था। अचानक रास्ते में रामू की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में ट्रक से ही लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉ प्रमोद कुमार ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत रुपौली के ई-रिक्शा चालक राजा पुत्र द्वारिका (40) गुरुवार को ई-रिक्शा से सवारियों को लेकर जा रहा था।

राजापुर गइला रोड के पास अचानक तबियत खराब हो जाने से रिक्शे में बैठे गाँव के कुछ लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में उपचार को ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र ने बताया कि लू लगने से मौत हुई है। मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्रियाँ हैं। पत्नी कलावती, माँ ननकी देवी का रो-रों कर बुरा हाल है।