पर्यटन विकास, कोरीडोर कार्य शुरू होने से मिलेगा रोजगार
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर स्थानीय निवासियों ने अलग अलग राय दी है। जिसमें कहा कि बजट में पर्यटन स्थलों के विकास की बात कही गई है। इससे धर्मनगरी चित्रकूट सहित जिले के कई पर्यटन स्थानों का विकास होने से स्थानीय निवासियों को रोजगार मिलेगा। वही बनाए जा रहे कारीडोर में कार्य शुरू कराने की बात की गई है। इससे जिले के पहाड़ी कस्बे के पास कॉरीडोर कार्य शुरू हो सकेगा जो रोजगार के साथ कई मायनों में क्षेत्र के विकास में मदद करेगा। इसके अलावा मंहगाई नियंत्रण, रोजगार के अवसर व किसानों के लिए ठोस योजना न होने से आम आदमी ने बजट से निराशा जताई है।
बजट से नाखुश दिखे किसान
बजट को लेकर किसान निरंजन ने बताया कि सरकार ने उन्नति के लिए नई किस्म की खेती करने की बात तो कहीं पर किसानों की समस्या के निराकरण की बात नहीं की। किसान रमेश ने बताया कि कई साल से किसानों को समय से खाद नहीं मिल पाती। इसके इंतजाम करने की बात नहीं की गई। किसान राजेश सिंह ने बताया कि सरकार ने बजट में पुरानी बजट में किए गए वादे की बाते ही इस बार के बजट में कहीं है।
बजट को लेकर चर्चायें करते किसान
युवा वर्ग में भी खास उत्साह नहीं
बजट से युवा वर्ग में खास उत्साह नहीं है। अमित मिश्रा ने कहा कि युवक नये-नये हुनर प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण की बात कहीं गई। जिसके माध्यम से युवाओं को प्राइवेट कंपनी में रोजगार मिलेगा। युवा महेश ने कहा कि सरकारी नौकरियों में रोजगार देने की बात बजट में नहीं किया है। इससे युवा निराश हो गए हैं। कहा कि सरकार ने बजट युवाओं के रोजगार देने के लिए ठोस बाते नहीं। इससे युवा निराश हो गए हैं।
सत्ता पक्ष के नेताओं ने बताया विकासपरक तो विपक्ष ने कहा छलने वाला बजट
बजट को लेकर राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रियाएं दी है। जिसमें सत्ता पक्ष ने बजट को विकासशील देश बनाने वाला बजट बताया है। वही सपा, कांग्रेस ने बजट को लेकर निराशा जताई। कहा कि बुंदेलखंड व यूपी को छलने वाला बजट है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, कॉआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस बजट में सभी वर्गो के हित के कार्य करने की बात कही गई है। इससे देश का विकास भी होगा। वही सपा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। बजट में पंजूीपतियों के हित के लिए बनाया गया है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल व पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार बचाने के लिए बिहार व आंधप्रदेश को अधिक बजट दिया गया है। जनता के लिए कुछ नहीं किया गया। यूपी व बुंदेलखंड की घोर उपेक्षा की गई है।