वन्य जीवों से गुलजार हुआ टाइगर रिजर्ब, प्रवेश प्रतिबंधित

रानीपुर वन्यजीव बिहार हुआ गुलजार, जंगल मे भ्रमण करता तेंदुआ
 

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रानीपुर टाइगर रिजर्व वन्य जीवों से गुलजार हुआ है। कैमरे ट्रैप में विभिन्न स्थानों पर टाइगर, तेंदुआ, भालू, चीतल विचरण करते दिख रहे हैं। यह समय वन्य जीवों के मेटिंग का भी है। शाकाहारी वन्य जीव नए बच्चों को जन्म देते हैं। उनकी सुरक्षा भी आवश्यक है। टाइगर रिजर्व में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।

स्थानीय लोगों से अपील है कि किसी भी दशा में रिजर्व क्षेत्र में प्रवेश न करें। पालतू पशुओं को भी रिजर्व क्षेत्र में न जाने दें।