एक मृतक की 20 मार्च को होनी थी सगाई, परिवार में मचा कोहराम
 

बाइक से जा रहे दो चचेरे भाई समेत युवक ट्रक की ठोकर से घायल हो गए।
 

संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। बाइक से जा रहे दो चचेरे भाई समेत युवक ट्रक की ठोकर से घायल हो गए। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। तीनों युवको को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां दो चचेरे भाईयों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

ये दुर्घटना बीती रात्रि भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदिनपुर मोड़ पर हुई। बताया गया कि बरकतपुर थाना बदौसा जिला बांदा निवासी चचेरे भाई अब्दुल रहमान उर्फ नफीस (26) पुत्र अजीज खां व मुस्ताक खान (20) पुत्र पीर खां समेत जावेद (18) पुत्र रमजानी बाइक से गुरुवार की दोपहर कर्वी मुख्यालय आए थे। रात्रि को वापस गांव जाते समय मोड के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां अब्दुल रहमान व मुस्ताक खान की इलाज के दौरान मौत हो गई। जावेद की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने परिवारीजनों को जानकारी दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अब्दुल रहमान के पिता अजीज खां ने बताया कि चार भाई व एक बहन में दूसरे नंबर का था। मां अरकुन्निशा रो-रोकर बेहाल है। मुंबई शहर में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार को मुंबई जाना था। 20 मार्च को कोर्रही बिसंडा में सगाई होनी थी। मृतक मुस्ताक खान के पिता पीर खां ने बताया कि मुस्ताक चार भाई व तीन बहनों में दूसरे नंबर का था। वह कृषि कार्य करता था। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।