पाठा जलकल का डीएम ने किया निरीक्षण कर अधिकारयों को चेताया की नगर वासियो को स्वच्छ पानी नही मिला तो होगी कड़ी कार्यवाही

मुख्यालय स्थित पाठा जलकल का निरीक्षण करते डीएम
 

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनन्द ने मंगलवार को पाठा जल कल पेयजल योजना कर्वी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नदी से आने वाले पानी को देखा तथा ट्रीटमेंट प्लांट में जो शोधित जल किया जा रहा था उसका भी निरीक्षण किया।

अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी को निर्देश दिए कि अवर अभियंता एवं कर्मचारियों से लगातार पानी को शोधित कराएं। पानी में पीलापन आ रहा है तो उसको और अच्छी तरह से स्वयं अपनी देखरेख में शोधित कराकर साफ स्वच्छ आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए।

अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि जो पानी में हल्का पीलापन आ रहा है यह समस्या जनपद में वर्ष 2018 में इस तरह की आई थी जो बरसात होने के बाद यह समस्या नहीं रहती है। पानी में कोई समस्या नहीं है। लगातार समस्त क्षेत्रवासियों को सुबह-शाम चार घंटे की जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रयास करके जो हल्का पीलापन पानी में आ रहा है उसको शोधित कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर अवर अभियंता जल संस्थान मुलायम सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।