तीन मरीजों में मिले डेंगू के लक्षण, बुखार से किशोरी की मौत

 
जिला अस्पताल में बुखार, पेट दर्द, उल्टी-दस्त के कई मरीज भर्ती

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

जनपद में बुखार, पेटदर्द व जुकाम के साथ डेंगू भी दस्तक दे रहा है। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में तीन मरीज भर्ती कराए गए। जबकि बुखार व पेट दर्द के चलते किशोरी की मौत हो गई। डेंगू वार्ड के तीनों मरीजों में प्रारंभिक लक्षण होने पर भर्ती किया गया है।

सदर ब्लाक के चंद्रगहना निवासी प्रभाकर (19), भरतकूप क्षेत्र के कोरारी निवासी मंदाकिनी (22) व मानिकपुर कस्बा निवासी अरुण (18) की जांच रिपोर्ट में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। तीनों को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। भरतकूप क्षेत्र के ननकू की 14 वर्षीय पुत्री आकांक्षा को तीन दिन से बुखार आ रहा था। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

इसके अलावा रगौली निवासी प्रेमनारायण की छह वर्षीय पुत्र अंश, तरौंहा निवासी संतू की एक वर्षीय पुत्री लक्ष्मी, सीतापुर निवासी पवन कुमार की दो वर्षीय पुत्री देवांशी, शंकर बाजार निवासी नैनसी (3), रुखमा खुर्द निवासी अर्पित (4), सकरौली निवासी दिव्यांश (18), ऐंचवारा निवासी मनीष का 11 माह का पुत्र सार्थक, भरथौल निवासी रामविलास की सात वर्षीय पुत्री प्रीती, अकवरिया निवासी सुनील (20), रैपुरा निवासी सावित्री (30), देवकली निवासी खुशबू (17), इटवां निवासी ऊषा देवी (35) को भर्ती कराया गया