जल्द शुरू कराएं अन्नपूर्णा दुकान योजना: डीएम
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं डूडा योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में राज्य वित्त व 15वां वित्त आयोग के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि डिवाइडर के आसपास जो पेड़ लगाए गए हैं वहां के लिए एक अलग से ट्रैक्टर टैंकर लें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिए ििक जेसीबी जिस कार्यदायी संस्था से जल्द खरीदे नहीं तो कार्यदाई संस्था को बदलें। उन्होंने अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह को निर्देश दिए कि इसको देखते रहें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो एमआरएफ सेंटर पर बाउंड्रीवॉल बनाए जा रहे हैं उसमें पिलर भी बनवााएं। मारकुंडी चौराहे पर निर्माण हो रहा है। आसपास के अतिक्रमण को हटाए व चौराहे का सौंदर्यीकरण कराएं। अधिशासी अधिकारी मऊ को निर्देश दिए कि नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र में खराब सड़क की जगह सीसी रोड का निर्माण कराया जाए। अन्नपूर्णा दुकान के संबंध में सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसको शीघ्र शुरू कराएं। फोटोग्राफ भी प्रेषित करें।
राज्य वित्त के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्य के संबंध में एडीएम से कहा कि मंत्री ने सफाई के निर्देश दिए थे। इसको सुनिश्चित कराएं। स्टेशन व शहर में सफाई होनी चाहिए। रोड के किनारे कोतवाली व बस स्टॉप के पास सीसी फर्श के साथ कूड़ादान बनवाएं। सभी ईओ दो अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि जिन नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में स्थाई गौशाला नहीं पूर्ण हुआ है उसे 30 सितम्बर तक पूरा करें। पंडित दीनदयाल आदर्श पंचायत योजना के अंतर्गत कोठी तालाब का कार्य पूर्ण हो गया है तो बोर्ड में प्रस्ताव बनाकर टिकट भी लगाएं। डूडा के अंतर्गत उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर इसकी मॉनिटरिंग होती रहती है। इसको लक्ष्य के सापेक्ष कराएं। उन्होंने कहा कि सभी में जिओ ट्रैकिंग भी कराया जाए। कहा कि जिनकी किश्त नहीं गई है उसको जल्द कराएं। पीएम स्वनिधि के अंतर्गत उन्होंने कहा कि लक्ष्य की सापेक्ष वेंडर के आवेदन कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि नगर पालिका के पास जो वेंडर आवेदन नहीं करते हैं उसको वहां से हटाए। पुरानी कोतवाली के पास से अंदर जो रोड जा रही है उसका सर्वे कराकर पीएम स्वनिधि के अंतर्गत एनरोल्ड वेंडर ही वहां पर दुकान लगा सकते हैं।
बैठक में कान्हा गौशाला, अंत्येष्टि स्थल, अब्दुल कलाम योजना, नगर सृजन, जल निकासी आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, अपर एसडीएम पंकज वर्मा सहित ईओ, जेई आदि मौजूद रहे।