एसपी ने 6 निरीक्षक, 20 उप निरीक्षक तैनाती में किया फेरबदल
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को एसपी ने छह निरीक्षक व 20 उप निरीक्षकों को इधर उधर करते हुए निर्देश दिए कि अपराध पर अंकुश लगाने में कोर कसर न छोड़ी जाए।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने को थाना व चौकियों में तैनात निरीक्षको , उप निरीक्षकों में फेरबदल किए हैं। उन्होंने एएसटीयू थाना के निरीक्षक दुर्गविजय सिंह को मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया है।
मानिकपुर में तैनात निरीक्षक प्रभुनाथ यादव को पुलिस लाइन से सम्बद्ध किया। पुलिस लाइन से नरेश कुमार प्रजापति को निरीक्षक अपराध थाना मानिकपुर, प्रभारी निरीक्षक डायल 112 शिवमूरत यादव को प्रभारी एएसटीयू थाना, चुनाव कार्यालय के निरीक्षक शंभू दयाल मौर्य को प्रभारी निरीक्षक डायल 112, पुलिस लाइन के अजीत कुमार पांडेय को अपराध शाखा विवेचना, चौकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी को कोतवाली कर्वी में उप निरीक्षक पद पर तैनात किया है।
इसी प्रकार कोतवाली कर्वी के एसआई अनिल कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी सीतापुर, चौकी प्रभारी गनींवा अनिल कुमार सिंह को डायल 112 प्रभारी दो पहिया, चौकी प्रभारी सरैया यदुवीर सिंह को गनींवा चौकी प्रभारी, कोतवाली कर्वी के श्यामदेव सिंह को चौकी प्रभारी सरैया, पुलिस लाइन के प्रभुनाथ यादव को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली कर्वी, थाना भरतकूप के एसआई अजहर जमाल को थाना बहिलपुरवा, पुलिस लाइन के रामसिंहासन पांडेय को बहिलपुरवा थाना, भरतकूप थाना के बालकिशुन को बहिलपुरवा थाना, कोतवाली कर्वी के एसआई राहुल पांडेय को भरतकूप थाना, पहाड़ी थाना के एसआई विपिन कुमार मिश्रा को राजापुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय, पुलिस लाइन के रमेश को न्यायालय सुरक्षा, पुलिस लाइन के अरविन्द कुमार द्विवेदी को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस लाइन के अरविन्द कुमार सिंह को भरतकूप थाना, पुलिस लाइन के रमेशचन्द्र तिवारी को थाना राजापुर, नननकऊ गौतम को थाना पहाड़ी, ओम प्रकाश सिंह को थाना मऊ, महिला थाना के संतोष कुमार तिवारी को न्यायिक समन सेल, पुलिस लाइन के शंभूशरण सिंह को मानिकपुर थाना, महिला दरोगा गीता को थाना महिला भेजा गया है।