जिला खनिज अधिकारी समेत छह लोगों पर लूट, मारपीट का मामला दर्ज
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
न्यायालय के आदेश पर जिला खनिज अधिकारी समेत छह लोगों पर ट्रक मालिक से लूट व मारपीट समेत जान से मारने की धमकी का मुकदमा कोतवाली कर्वी में दर्ज किया गया है। ट्रक मालिक ने मुख्य न्यायकि मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर किये वाद में कहा था की खनिज अधिकारी जबरिया गाड़ी रोककर इंट्री जमा कराने को लेकर मारपीट, मोबाइल व नकदी लूटने की बात कही थी। जिस पर न्यायलय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाल को सुसंगत धाराओं पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी निवासी विकास उपाध्याय ने मुख्य न्यायकि मजिस्ट्रेट की अदालत में धारा 156(3)के तहत वाद दायर कर फरियाद लगाई थी की खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, कपिल देव कुशवाहा, सरकारी गनर व तीन वर्दीधारी अज्ञात होमगार्डों के 18 जुलाई 2023 को रात्रि में आइटीआई कालेज शिवरामपुर के पास ट्रक चालकों से धन उगाही कर रहे थे। बिरोध करने पर प्रार्थी के साथ मारपीट की मोबाईल पैसा लूट लिया और जान से मारने की धमकी दीं। पीड़ित ने बताया की उच्चधिकारियो से घटना बताई पर किसी ने नहीं सुनी जिस पर पीड़ित ने न्यायलय की शरण ली थी।
कोतवाली प्रभारी अजीत पांडेय ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ लूट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।