यमुना में डूबी ननद-भाभी के मिले शव
यमुना नदी से दोनों शवों को निकाला एसडीआरएफ की टीम
Updated: Jul 19, 2024, 10:55 IST
:परिजनों मे मचा कोहराम
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
बुधवार को कोतवाली कर्वी क्षेत्र के ग्राम रगौली की ननद और भाभी की मऊ के यमुना नदी में मायन विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गई थी । जिनकी तलाश एसडीआरएफ द्वार की जा रही थी गुरुवार को दोनो के शव बरामद किये है । शव मिलने से महिलाओ के परिवार मे कोहराम मच गया है ।पुलिस ने शवो को पीएम के लिए मर्चरी भेजा है ।
गुरुवार को सुबह 11 बजे एसडीआरएफ के प्रभारी सूरज सिंह के नेतृत्व में टीम ने ननद-भाभी के शव खोज लिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पिलर नम्बर 33 के पास डूबने की बात कही थी। उसी जगह से कुछ दूर शव मिले। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। गौरतलब हो कि रगौली गांव की किरन पुत्री कवलेश और बहू पुष्पा पत्नी रामभरोस बुधवार को यमुना नदी में डूब गई थी। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।