शाहू जी महाराज ने दलित-पिछड़ों को दिलाया आरक्षण: विधायक

कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक
 

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के अध्यक्ष कैलाश बौद्ध के संयोजकत्व में ग्राम प्रसिद्धपुर में कबीर महोत्सव व शाहू जी महाराज जयंती समारोह का आयोजन संपन्न हुवा। मुख्य अतिथि सदर विधायक अनिल प्रधान रहे।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि जातियों में बंटे समाज को इकट्ठा करना और शोषित वंचितों के लिए बहुत बड़ा काम शाहू महाराज ने किया था। उन्ही की देन है जो आज भी दलितों पिछड़ों को आरक्षण मिल रहा है। मुख्य संयोजक कैलाश बौद्ध ने कहा की कबीर साहब की बाते साढ़े छह सौ साल बीत जाने के बाद भी प्रासंगिक है। कबीर ने अंधविश्वास पर गहरी चोंट की है। कबीर की कही बातों पर आज भी शोध जारी है। कबीर अक्खड़ स्पस्टवादी कवि थे। इस मौके पर आलोक पटेल, मान सिंह पटेल, ज्ञानेंद्र चौधरी, सुभाष पटेल, रमेश कुशवाहा, दसरथ महाविद्यालय के प्रबंधक गया प्रसाद कुशवाहा ने भी संबोधित किया। कौशाम्बी के गायक अमित बौद्ध और अश्वनी बौद्ध ने प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अमित पटेल, छोटेलाल कोटार्य, गुलाब बौद्ध, जितेंद्र बाल्मीकि, सूरजपाल कोटार्य आदि मौजूद रहे।