जीएसटी चोरी रोकने को चलाएं अभियान

 
:डीएम ने कर करेत्तर, राजस्व वसूली, चकबंदी कार्यों की बिन्दुवार की समीक्षा

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व वसूली, चकबंदी कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
उन्होंने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर को निर्देश दिए कि जीएसटी चोरी पर कार्यवाही नहीं हो रही है। विभाग कोई कार्य नहीं कर रहा है। सभी उप जिलाधिकारियों के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाएं। जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि अवैध शराब पर लगातार चेकिंग कराएं। कहीं पर अवैध शराब नहीं बिकनी चाहिए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन को निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में सड़क पर गाड़ियां चला रहे हैं। ऐसे लोगों के लाइसेंस निरस्त करें।

जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी से कहा कि माह में दायरा से अधिक मामलों के निस्तारण पर प्रगति न होने पर तहसीलदार राजापुर व सभी तहसीलों के नायब तहसीलदारों से स्पष्टीकरण लिया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि विद्युत की आरसी वसूली शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार बैंक, खनन सहित अन्य विभागों की वसूली को भी बढ़ावा दिया जाए। तहसीलदार वसूली पर विशेष ध्यान दें। पुराने वादों का निस्तारण कराएं। ग्रामसभा की जमीनों पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं होना चाहिए।

धारा 67 के जो मामले हैं उप जिलाधिकारी अपनी देखरेख में भी निस्तारण सुनिश्चित करें। कहा कि किसी भी दशा में जनपद पर अवैध खनन नहीं होना चाहिए। चारागाह मुक्त कर वहां पर चारा उगाए जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मुख्य देयो की वसूली में सभी तहसीलदार प्रगति करें। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।