डाकू ठोकिया के भाई पर जानलेवा हमला, लूट का प्रयास
Jun 25, 2024, 12:57 IST
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डाकू ठोकिया के भाई से तीन युवकों ने गांव के पास मोबाइल व नकदी छीनने का प्रयास किया। असफल रहने पर आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन वह बाल बाल बच गया। थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सोमवार को ठोकिया के भाई कमलेश ने बताया कि रविवाार की रात को वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। रास्ते में तीन युवक मिले और उससे जबरन मोबाइल छीनने लगे। विरोध किया तो उसकी जेब में रखी नकदी भी छीनने का प्रयास किया। पीडित ने बताया कि आरोपी कह रहे थे कि मोबाइल से बात कराओ। किसी तरह वह वहां से भाग निकला तो आरोपियों ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया, लेकिन वह बच गया। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।