पूर्व मानक के अनुसार कराया जाए सड़क चौड़ीकरण

व्यापारियों के साथ बैठक करते पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा
 
पूर्व सांसद ने सीएम सहित डीएम को भेजा पत्र

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

मुख्यालय को हवाईपट्टी से जोड़ने व शहर के विकास में कराए जा रहे चौड़ीकरण में पूर्व की योजना के विपरीत अधिक जगह लेने से दुकानों के अलावा आवास भी जद में आ रहे हैं। ऐसे में लोगों में भारी आक्रोश है। इसे लेकर पूर्व सांसद ने सीएम सहित डीएम को पत्र भेजकर पूर्व के मानक के अनुसार चौड़ीकरण कराने की मांग की है।

मंगलवार को पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व डीएम अभिषेक आनंद को भेजे पत्र में कहा कि लोनिवि एक्सईएन ने 30 फिट एक ओर व दोनो तरफ नालियां, डिवाइडर मिलाकर 60 फिट रोड़ चौड़ीकरण कराने की योजना बनाई थी, लेकिन अब 36 फिट लिया जा रहा है। जिससे दुकान, मकान के अलावा पुराना इंटर कालेज भी प्रभावित हो रहा है।

मार्ग चौड़ीकरण के इस मानक से लोग काफी आक्रोशित हैं। बताया कि पटेल तिराहे से सोनेपुर तक जाने वाली सड़क के दाई ओर दुकाने और बाई ओर कालेज हैं। जिसे गिराने की योजना बनाई जा रही है। कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। ऐसे में पूर्व के अनुसार 30 फिट ही चौड़ीकरण के लिए लिया जाए। अन्यथा की दशा में जनाक्रोश बढ़ सकता है। मांग किया कि जनहित को देखते हुए चौड़ीकरण पूर्व की कार्य योजना के अनुसार कराने के आदेश जारी किए जाए।