अपराध नियंत्रण पर फोकस करे पुलिस: डीआईजी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डीआईजी अजय कुमार सिंह ने गोष्ठी में अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। थानाध्यक्षों से कहा कि थानों में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के साथ ही आईजीआरएस, जन शिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायती पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। वांछित, वारण्टी की गिरफ्तारी, न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पैरवी में विलंब न हो। उन्होंने कहा कि तीर्थक्षेत्र होने के दृष्टिगत जनपद में श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। ऐसें में जनपद में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। टैक्सी, रिक्शा चालकों के साथ गोष्ठी कर श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार व अवैध किराया वसूली न करने की हिदायत दें।
इस दौरान एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी राजकमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ डीआईजी मिथिलेश कुमार सिंह, सीए डीआईजी महेश प्रसाद सिन्हा, प्रभारी सोशल मीडिया निशिकान्त राय, वाचक पारितोष दीक्षित, स्टेनों विनोद कुमार मिश्रा, प्रधान लिपिक अनिल मोहन शुक्ला, प्रभारी आंकिक समसुद्दीन, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।