टैम्पो पलटने से श्रद्धालु की मौत, तीन घायल

 

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

टैम्पो पलटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से मृतक के परिजनों में शोक छा गया।

यह हादसा बीती शाम मप्र के अनुसुइया मोड़ पर हुआ। बताया गया कि उन्नाव जिले के काया गांव निवासी रामसागर (37) पुत्र होरीलाल चौरसिया, विजय और दो महिलाएं बीती 19 जुलाई को चित्रकूट दर्शन करने आए थे। शनिवार को टैम्पो से धार्मिक स्थल जाते समय अचानक टैम्पो पलट गया। जिससे सभी लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जबकि रामसागर की रास्ते में मौत हो गई। घायलों को चिकित्सा दी गई है। मृतक के पिता होरीलाल ने बताया कि एक पुत्र, पत्नी रुचि है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।