जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब होने से मरीज हुए परेशान
जिला अस्पताल की खराब पड़ी मशीन
Sep 24, 2023, 10:20 IST
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
जिला अस्पताल का सीटी स्कैन मशीन खरब होने से शनिवार को मरीजों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। मशीन खराब होने के चलते ज्यादातर मरीजों को प्रयागराज रेफर किया गया है। सीएमएस ने बताया की शनिवार को सुबह से ही दिक्कत आई है। इंजीनियर को बुलाया गया है। जल्द ही मशीन ठीक कराई जाएगी।
जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह सीटी स्कैन मशीन खराब होने के चलते मरीजों की जांच नहीं हो सकी। जिससे लगभग एक दर्जन मरीजों को प्राइवेट में सीटी स्कैन कराना पड़ा। दुर्घटनाओ में घायल हुए लोगो को प्रयागराज रेफर करना पड़ा। कुछ मरीजों ने बताया कि अधिकतर मशीन खराब रहती है।बाहर सीटी स्कैन कराना पड़ता है। सीएमएस डॉ सुधीर शर्मा ने बताया कि इंजीनियर को बुलाया गया है। जल्द मशीन को ठीक करा दिया जायेगा।