परेड़ की ड्रिल देखी, पुलिस को कराया गन हैंडलिंग अभ्यास
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारियों का टर्न आउट चेक कर परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी टोलियों की ड्रिल देखी। प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर परेड़ ग्राउण्ड में आरमोरर शैलेन्द्र कुमार यादव ने पिस्टल, एण्टी राइट गन, टीयर गैस गन की हैण्डलिंग के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से बताया। पुलिस कर्मियों से अभ्यास कराया गया।
इसके बाद एसपी ने परिवहन शाखा का भ्रमण कर थानों एवं पीआरवी वाहनों में रखे दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया। आवासीय परिसर में भ्रमण कर साफ सफाई के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। मेस का भ्रमण कर भोजन की गुणवत्ता परखी। सीपीसी कैन्टीन में कर्मचारियों के आवश्यकता के अनुसार समस्त सामग्री मंगवाने के लिए कैंटीन प्रभारी को बताया। पुलिस लाइन्स परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवन का निरीक्षक कर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को निर्माण कार्य शीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। आदेश कक्ष में जाकर पुलिस कर्मियों का अर्दली रुम किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।