रोजाना बनने चाहिए एक हजार गोल्डन कार्ड: DM
 

डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार 
 

संवाददाता विवेक मिश्रा       

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि नहरों का सर्वे कराकर सीमांकन कराते हुए टेल तक पानी पहुंचाएं। विद्युत कार्य के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत के बिल जमा कराएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 40 गांव बीमित किसानों का जो नुकसान हुआ है उसे जल्द कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आंकड़ा नहीं मिल रहा है तो क्रॉप कटिंग के अनुसार भुगतान हो। निराश्रित गोवंश का टीकाकरण व संरक्षण शत-प्रतिशत किया जाए। शेष भुगतान भी जल्द करें। सीडीओ ने कहा कि सीएचओ, आशा व पंचायत सहायक को लगाकर गोल्डेन कार्ड कार्य कराएं। जिससे कार्य में प्रगति हो सके। प्रतिदिन लगभग एक हजार कार्ड बनने चाहिए। उन्होंने डा. आजाद से कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर इस पर विचार करें। सामुदायिक शौचालय के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि 331 के सापेक्ष सभी बन गए हैं। 308 हैंडओवर हो गया है। इस पर डीएम ने कहा कि 15 अप्रैल तक सामुदायिक शौचालय में वाटर व कनेक्शन शत प्रतिशत होनी चाहिए।

हैंड रिबोर के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि गर्मी से पहले सारे हैंडपंप चेक होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विकास भवन में एक कंट्रोल रूम बनाएं। कहा कि जो टैंकर खराब है उसे रिपेयर कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो ग्राम पंचायत में है उसका ग्राम प्रधानों से कहकर मरम्मत कराया जाए। गर्मी में पाठा छेत्र के पानी की समस्या होती है। सूची बनाकर योजना के अनुसार कार्य कराएं। पंचायत भवन के अधूरे कार्य जल्द किए जाए। डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि जो कार्य अधूरे हैं उसमें प्रगति लाएं। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि इस मांह अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन किग्रा चीनी दिया जाएगा। औद्यानिक मिशन के संबंध में कहा कि जनपद में एक कोल्ड स्टोरेज बनाएं। जिससे आलू की पैदावार में वृद्धि हो सके। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि पीडीएमसी में टारगेट बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि एलडीएम के साथ बैठक कर प्रगति करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वन स्टॉप सेंटर में एसडीएम के नेतृत्व में एक व महिला सदस्य के साथ एक स्टॉक फोर्स बनवाएं। महीने में एक बार चेक भी कराएं। सरकारी देय व एनपीए से वसूली के संबंध में उन्होंने कहा कि  अधिक से अधिक बकायेदारों से वसूली कराएं। नई सड़कों का निर्माण के संबंध में कहा कि किसी भी प्रकार की सड़कों के निर्माण में कोई विवाद है तो उसे सार्ट आउट करा कर कार्य कराएं। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र स्वरूप, जिला बीएसए लव प्रकाश यादव, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रतिभा पाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।