कार्यालयों का अफसरों ने किया औचक निरीक्षण

अभिलेखागार का निरिक्षण करते डीएम 
 
:विभागों में कार्य करते नहीं मिला कोई अनाधिकृत व्यक्ति

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि शासन के निर्देशों हैं कि अधीनस्थ कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कराते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है कि सरकारी कार्यालयों में किसी भी बाहरी, अनाधिकृत व्यक्ति से शासकीय कार्य सम्पादित नहीं कराया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को डीएम ने एसडीएम मोहम्मद जसीम के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय, खनिज कार्यालय, डूडा कार्यालय एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान किसी भी कार्यालय में बाहरी अनाधिकृत व्यक्ति से शासकीय कार्य सम्पादित कराया जाना नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पत्रावलियों के रखरखाव को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने  विकास भवन में स्थित समस्त कार्यालयों, संयुक्त जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कहीं भी अनाधिकृत व्यक्ति से शासकीय कार्य सम्पादित कराया जाना नहीं पाया गया।  

इसी प्रकार एडीएम उमेश चन्द्र निगम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीएमओ, उप खण्ड अधिकारी शहरी, ग्रामीण विद्युत विभाग कर्वी व मानिकपुर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां अन्य कोई बाहरी व्यक्ति कार्य करते हुये नहीं पाया गया। एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद ने तहसील कार्यालय कर्वी, एआरटीओ कार्यालय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां भी कोई बाहरी व्यक्ति कार्य करते नहीं मिला।