पुलिस कर्मियों को बताए नए भारतीय कानून
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
पुलिस महानिदेशक के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में नये कानून की कार्यशाला हुई।
जिसमें विधि विशेषज्ञों, अभियोजन अधिकारियों, शासकीय अधिवक्ताओं ने थाना, कार्यालयों के निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों, दीवान, मुंशियों एवं सीसीटीएनएस का कार्य देख रहे पुलिस कर्मियों को एक जुलाई से लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धाराओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन दिनेश त्रिपाठी, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्याम सुन्दर मिश्रा, विधि विशेषज्ञ प्रो एमपी तिवारी, प्रो शिवशंकर सिंह, प्रो डा. पूर्णेंदू मिश्रा, अभियोजन अधिकारी शशिकान्त, बृजमोहन, सहायक अभियोजन अधिकारी आदि मौजूद रहे।