महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गुरु पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाती योगिनी बहनें
 

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिला महिला प्रभारी मंजू केशरवानी ने बताया कि पुरानी बाजार स्थित लिटिल किंगडम स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर सभी योगिनी बहनों ने भजन के माध्यम से गुरु के चरणों में स्नेह अर्पित किया एवं गुरु दक्षिणा दी।

भारत स्वाभिमान की महामंत्री मीरा श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन में सहयोग करने वाली सभी बहनों को भगवा दुपट्टा भेट कर सम्मानित किया गया। जिला संगठन मंत्री सरोज जैन ने बताया कि जनपद में लगने वाली सभी योग कक्षा की योगिनी बहने कार्यक्रम में शामिल हुई। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी जयश्री जोग रहीं। जिन्हें शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान निर्मला आर्या, विमल आर्या, मंजू अग्रवाल, माधुरी सिंह, अंजू अग्रवाल, वीणा बंधवाकर, मीरा चौरसिया, मनीषा केसरवानी, लालमणि गुप्ता, रेणुका मिश्रा, साधना, ज्योति जैन, ममता जैन, अनीता सिंह, अंशु सोनी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।