महारास से जीवात्मा और परमात्मा का हुआ मिलन: अनुराग

 

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम बालापुर खालसा के हनुमान मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास आचार्य अनुराग पांडेय ने श्रोताओं को कंस वध, श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि महारास में भगवान श्री कृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का वहन किया और महारास लीला के द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। कहा कि जो भक्त श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनके वैवाहिक समस्या समाप्त हो जाती है।

उन्होंने भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, संदीपनी मुनि के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उद्धव गोपी संवाद, द्वारिका की स्थापना का विस्तार से वर्णन किया।

इस मौके पर कथा यजमान धनराज सिंह, इंद्राणी देवी सहित उमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, तीरथ सिंह, बाबूलाल सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, गोकुल सिंह, मथुरा, भोलू, आलोक सिंह, संजय सिंह आदि श्रोतागण मौजूद रहे।