धर्मनगरी में पूजा अर्चना कर उतारी मां मंदाकिनी की आरती

माँ मंदाकिनी की अर्चना पूजा करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
 

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने धार्मिक नगरी चित्रकूट पहुंचकर भगवान कामतानाथ के प्रथम एवं द्वितीय मुखारविंद में विधिवत पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात कामदगिरि की परिक्रमा की। उन्होंने विभिन्न मठ मंदिरों के दर्शन भी किए। मां मंदाकिनी के तट पर गंगा आरती भी किया।

इस अवसर पर डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी वृंदा शुक्ला, एसपी सतना मध्य प्रदेश आशुतोष गुप्ता, सीईओ सतना परीक्षित झांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री अश्विनी अवस्थी आदि मौजूद रहे।