लोक अदालत प्रचार वाहन को जिला जज ने दिखाई हरी झंडी

लोक अदालत प्रचार वाहन को हरी  झंडी दिखाते जिलाजज
 

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

जनपद के दीवानी न्ययालय, राजस्व न्यायालयों में नौ दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसमें शमनीय आपराधिक वादों का निस्तारण किया जायेगा।
गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य न्याय की पहुंच जन-जन तक सुलभ करना है।

लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से छोटे आपराधिक वाद, सभी दीवानी वादों के निस्तारण पर बल दिया जाता है। ताकि छोटे वादों का सुगमता से निदान भी हो जाये और समाज में सौहार्द स्थापित हो सके। इसके साथ ही पैरालीगल वालेण्टियर्स साकेत सैनी, रामसागर, अमित शुक्ला, महेन्द्र प्रताप सिंह एवं ममता वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को लोक अदालत से सम्बन्धित प्रचार सामग्री का वितरण किया।

इस मौके पर अपर जिला जज नोडल अधिकारी दीपनारायण तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पुलिस विभाग, बैंकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुख इनाम सिद्दीकी ने बताया कि वादकारी आनलाइन वाद दाखिल कर सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करा सकते हैं। अभियुक्त की पेशी एवं साक्षी का साक्ष्य वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिना न्यायालय उपस्थित हुये अंकन कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।