चित्रकूट में दबंगो ने कोल आदिवासी को बेरहमी से पीट किया मरणासन्न, इलाज के दौरान हुई मौत 

कोल आदिवासी की मौत के बाद जाम लगाए नाराज ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी
 
गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे को लेकर सड़क पर लगाया जाम

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

तीन दिन पूर्व फ्रिज से पानी देर से लाने पर हुई मारपीट में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हमलावरों की गिरफ्तारी समेत मुआवजा दिलाने की मांग की है।

मारपीट की यह घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के लौरी गांव के मजरा हनुमानगंज में बीती 12 जून को हुई थी। बताया गया कि गांव के बड़कू कोल पुत्र स्व निहोरे कोल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलू पुत्र अभिलाष सिंह, वीरेन्द्र पुत्र श्यामलाल व सुनील सिंह पुत्र हरिनारायण 11 जून की रात करीब आठ बजे शराब पिलाने के बाद फ्रिज में पानी रखने के लिए कहा। इस पर वह पानी लेने चला गया। पानी लाकर आने में देर हुई तो वीरेन्द्र ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। जिसका उसने विरोध किया। इसके बाद वह अपने घर आ गया। कुछ देर बाद तीनो उसके घर आए और फिर शराब पिलाया। वीरेन्द्र के घर के पास ले जाकर जमकर पिटाई की। जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। मरणासन्न हालत में खेत में फेंक कर चले गए। 12 जून को सुबह पति व मां खोजते हुए उसे घायल दशा में देखा तो प्रधान को सूचना दिया। एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां गंभीर दशा के चलते डाक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनो हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। इधर, इलाज के दौरान शुक्रवार की रात वादी बड़कू कोल ने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ लालता रोड़ चौराहे में हमलावरों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया।

सूचना पर पहुंचे मऊ एसडीएम राकेश कुमार पाठक, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया। इस मौके पर ममानिकपुर विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी व ग्राम प्रधान ने परिजनों को ढाढस बंधाया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि मारपीट की घटना की रिपोर्ट थाना रैपुरा में तीन लोगों के नामजद दर्ज की गई थी। घायल की मृत्यु होने के पश्चात धाराओं में बढ़ोत्तरी कर कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए।

मृतक की मां ने दी तहरीर

 मृतक की मां शांति देवी ने थाने में दी तहरीर में कहा कि पिटाई से बेटे की मौत हुई है। एफआईआर में धाराएं बढ़ाकर हमलावरों की गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता के दो पुत्र हैं। मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण करता था।