लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले पर हुए रोचक व्याख्यान
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं विज्ञान संकाय अंतर्गत भौतिक विज्ञान विभाग के संयोजकत्व में सीएमसीएलडीपी सभागार में आयोजित एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम में भौतिकी विषय पर विद्वानों ने व्याख्यान दिए। लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग के प्रो. राजीव मनोहर मुख्य वक्ता रहे।
अध्यक्षता अधिष्ठाता विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय प्रो. आईपी त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर प्रो. राजीव मनोहर ने लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। बताया कि लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले जिसे सामान्य रूप से एलसीडी नाम से जानते है। यह एक प्रकार का डिस्प्ले है और टेक्स्ट, छवि, वीडियो आदि को इलेक्ट्रॉनिक विधि से प्रदर्शित करने के काम में आता है। यह स्वयं मे कोई प्रकाश उत्पन्न नहीं करता बल्कि किसी दूसरे स्रोत से अपने ऊपर पड़ने वाले प्रकाश को मॉडूलेट करता है। उन्होंने थर्मोटरोपिक, लियो ट्रॉपिक और मैटालोट्रॉपिक के तीनों प्रकारों को समझाते हुए कहा कि इनमे लाल, हरा और नीला कलर महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. आंजनेय पांडेय, प्रो. शशिकांत त्रिपाठी, डॉ. एसएस गौतम सहित विज्ञान, इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।