केजरीवाल की रिहाई को इंडिया गठबंधन ने किया प्रदर्शन

ज्ञापन सौपते आप व सपा के पदाधिकारी
 
:सदर एसडीएम को सौपा राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन ने शहर में जुलूस निकाला। तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित पत्र एसडीएम सौरभ यादव को सौंपा। मंगलवार को आप के जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला की अगुवाई में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति संबोधित एसडीएम को सौपे ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कई दिनो से शराब घोटाले के नाम पर राजनैतिक षड़यन्त्र के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। जबकि आज तक कोई भी सबूत ईडी और सीबीआई कोर्ट में नहीं पेश कर सकी। अब उन्हे जेल के अंदर भी प्रताड़ित किया जा रहा है। शुगर का सही इलाज नहीं किया जा रहा हैं।

मांग किया कि इस प्रकरण में न्याय हों और केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को खारिज कर रिहा किया जाये। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। सपा के जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार इंडिया गठबंधन के नेताओं को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है। उन्हें बिना कोई कारण जेल भेजा दिया जाता है।

इस मौके पर प्रांत महासचिव अंकित सिंह पटेल, नर्वदा प्रसाद यादव, धनराज सिंह, नरेंद्र सिंह यादव, दिनेश सिंह पटेल, योगेन्द्र रैकवार, लवलेश केसरवानी, जगदीश प्रसाद, सुन्दरलाल तिवारी, गिरजाशरण तिवारी, मुहम्मद गुलाब खां, प्रमोद कुमार सोनी, संतोष कुमार कोटार्य, अमृतलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।