मैनपावर बढ़ाकर पूरा कराएं ओएसटी कार्य: डीएम
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिलौटा, चांदीबागर, रैपुरा में कराए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यलय के सभागार में संपन्न हुई। अधिशासी अभियंता जल निगम ने डीएम को जनपद में चांदीबांगर, सिलौटा मुस्तिकील, रैपुरा परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया कि सिलौटा में 59, चांदीबागर में 286 व रैपुरा में 71 गांव जल जीवन मिशन के अंतर्गत अच्छादित किए जाएंगे।
डीएम ने कार्यदाई संस्थाओं व टीपीआई को निर्देशित किया कि जो भी ओएसटी के कार्य अवशेष बचे हैं। उसे सितंबर 2024 तक मैनपॉवर बढाकर पूर्ण कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाकर दें। जिसका निरीक्षण करेंगे। कहा कि सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को जोन में बाटकर कार्य किया जाए। जिससे कार्य में प्रगति हो। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आती है तो अवगत कराए। संबंधित एसडीएम से निस्तारण कराया जाएगा।
सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो शासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। वहां पर रेगुलर पानी सप्लाई कराएं एवं जो छोटे-छोटे मजरे हैं वहां भी पानी पहुंचाएं। उन्होंने इंटेकवेल, सीडब्ल्यूआर के बारे में जानकारी की। कहा कि किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। पानी की क्वालिटी के बारे में भी पूछा। कहां कि जहां पर पाइप बिछ गई वहां पानी का सप्लाई रेगुलर करें। पानी का सैंपल भी चेक कराते रहें। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की पाइप डालने के लिए खुदाई हो गई है उसको मैनपावर बढ़ाकर करना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण व शासन की मंशानुरूप कराएं। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर एडीएम नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, एक्सईएन जल निगम आशीष कुमार भारती, एक्सईढन विद्युत यांत्रिक जल निगम ग्रामीण सुमित कुमार, टीपीआई अभय नारायण दीक्षित, सहायक अभियन्ता महावीर सिंह व कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।