गांव से शराब दुकान न हटी तो करेंगें आंदोलन

शराब बंदी के लिए प्रदर्शन करते असंगठित मोर्चा के लोग
 
:प्रदर्शन कर डीएम को सौपा पत्र

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

गांव में शराब की दुकान हटाए जाने को लेकर असंगठित मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में ग्रामीणों ने डीएम को पत्र सौपा है।
गुरुवार को मानिकपुर तहसील के चुरेह केशरुआ के खादर मोड़ पर देशी शराब की दुकान होने से ग्रामीण नशे के आदी हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने पटेल तिराहे से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौपा।

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलसिंगार ने कहा कि शराब से आमदनी के लालच में सरकार गांवों में दुकाने खुलवा रही है। जिससे ग्रामीण आसानी से शराब लेकर आदी हो रहे हैं। जिससे घटनाएं, सड़क हादसे भी बढ रहे हैं। जब से गांव में दुकान खुली तब से खेतों में काम करने वाली महिलाओं व स्कूल जाते समय छात्राओं के साथ घटनाएं हो रही है। साथ ही कम उम्र के किशोर भी शराब के शिकार हो रहे हैं।

पत्र में मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए शराब दुकान हटाई जाए। चेताया कि अगर शराब दुकान न हटाई गई तो आंदोलन को बाध्य होंगें।