कानून व्यवस्था में सुधार न हुआ तो सपाई करेंगें आंदोलन

एसपी कार्यालय में मौजूद सपा जिला अध्यक्ष
 
-अवैध वसूली-सुस्त कानून व्यवस्था को लेकर एसपी से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल

संवाददाता विवेक मिश्रा  
चित्रकूट

वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली व कानून व्यवस्था को लेकर सपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को पत्र सौप उचित कार्यवाही की मांग की है।
गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर लाल यादव की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल में सत्य नारायण पटेल, सीताराम कश्यप, गुलाब खां, नरेन्द्र यादव ने सोनेपुर स्थित एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को सौपे पत्र में कहा कि जिले की कानून व्यवस्था सुस्त है। आए दिन हत्या, बलात्कार, चोरी, लूट की घटनाएं हो रही है। थानो में दलालों के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज हो रही है। पीड़ित के साथ थानो में अमानवीय व्यवहार किया जाता है। अभी हालही में मऊ में हुई छात्रा की खुदकुशी मामले में पीड़ित माता-पिता थाने शिकायत करने गए तो उनके साथ मारपीट की गई।

रेलवे स्टेशन में मारपीट के दौरान युवक की मौत के मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पाही गांव में चोरी की घटना हुई। आरोप लगाया कि कोतवाली के दरोगा ने मामला दर्ज करने के नाम पर सुविधा शुल्क ले लिया। मडैयन गांव में सधुवा की संदिग्ध दशा में मौत के मामले में कोई कार्यवाहीं नहीं की। थानों की पुलिस सीधे पीड़ित से बात नहीं करते। इसके अलावा शहर में सुबह और शाम चेकिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है। अनर्गल चालान भुगतान पड़ता है। मांग किया कि जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त कर घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। थानों में अच्छी छवि वाले थानों की तैनाती हो। ऐसा न होने पर सपा आंदोलन को बाध्य होगी।