ब्रांच पोस्ट मास्टर की भर्ती में फर्जीवाड़ा उजागर

 
-दर्जन भर बीपीएम की सेवा समाप्त चित्रकूट के तीन लोगो को किया गया बाहर 

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

भारतीय डाक विभाग के एक वर्ष पहले ब्रांच पोस्ट मास्टर की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इनमें कई जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी हासिल कर ली थी। जाँच में फिलहाल दो दर्जन मामले सामने आए। जिनकी सेवा समाप्ति की तैयारी है। अब तक एक दर्जन ब्रांच पोस्ट मास्टर की सेवाएं समाप्त कर उनसे वसूली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में इतना बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर होने से विभाग में अफरा तफरी का आलम है।

इस मामले में चित्रकूट धाम मण्डल बांदा के डाक अधीक्षक गयूर खान ने कहा कि ब्रांच पोस्ट मास्टर फर्जीवाड़ा मामले में अभी कार्यवाही चल रही है। भारतीय डाक विभाग ने वर्ष 2023 में ब्रांच पोस्ट मास्टर की भर्ती निकाली थी। इसमें मैरिट के आधार पर नियुक्ति दी गई थी। नौकरी पाने वालों को मण्डल के महोबा, हमीरपुर, बाँदा व चित्रकूट के डाक घर व उप डाक घर में तैनात कर दिया गया था। नौकरी पाने के बाद यह ब्रांच पोस्ट मास्टर सैलरी भी लेते रहे। इसी दौरान डाक विभाग को इस भर्ती में गोलमाल की शिकायत मिली। जिसके बाद जाँच शुरू हो गई।

नवनियुक्त ब्रांच पोस्ट मास्टर के प्रपत्रों का सत्यापन किया गया तो कई की मार्कशीट जाली पाई गई। इसके बाद भारतीय डाक विभाग हरकत में आ गया और आनन फानन में शिकायत निरीक्षक को कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी। सूत्रों के अनुसार फर्जी तरीके से नौकरी हथियाने वाले एक दर्जन से अधिक पोस्ट मास्टर की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।