चित्रकूट मे हीट वेव से पांच लोगों की मौत,गर्मी का प्रकोप जारी

 
:चित्रकूट का तापमान 46 डिग्री

संवाददाता विवेक मिश्रा  
चित्रकूट

भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। अलग-अलग जगह पांच लोगों की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में शोक छा गया।

कोतवाली कर्वी अंतर्गत लक्ष्मणपुरी निवासी बड़े भाई रमेश चंद्र वाल्मीकि ने बताया कि राजा (30) नगर पालिका परिषद कर्वी में सफाई कर्मी था। ड्यूटी कलक्ट्रेट में लगी थी। शनिवार की दोपहर को वह ड्यूटी कर वापस घर आया। अचानक उसकी तबियत खराब होने लगी तो परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि लू लगने की वजह से उसकी मौत हुई है। मृतक तीन भाईयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था। पत्नी सीमा देवी की पहले ही मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद लेखपाल महेंद्र सिंह व मुंशी तीरथ प्रसाद आए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माधवपुरा निवासी जगदीश (50) धर्मनगरी आए थे। रविवार की सुबह रोडवेज बस स्टैंड बेड़ी पुलिया के पास अचानक तबियत बिगडने लगी और बेहोश होकर गिर पड़े। अन्य यात्रियों ने एंबुलेंस को फोन किया। 108 एंबुलेंस के पायलट अनिरुद्ध सिंह ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा निवासी नाती मुकेश रैदास ने बताया कि बाबा बचौना (70) ट्रक चालक हैं। रविवार की दोपहर को वह भरतकूप कस्बे में अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि बाबा की लू लगने से हालत खराब हो गई थी।


इसी तरह राजापुर थाना क्षेत्र के रगौली गांव निवासी भइयन पुत्र छत्रपाल निषाद (26) अपनी पत्नी को लेकर मामा सइका पुत्र दुबे के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से रायपुर जा रहा था। राजापुर कस्बे में अचानक तबियत बिगड़ गई और गश खाकर गिर गया। यह जानकारी पत्नी ने परिजनों को दी। आनन फानन परिजन सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि रायपुर निवासी मामा सइका भैस चराकर घर आए थे। अचानक उनकी हालत खराब होने के बाद मौत हो गई। जिसकी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भइयन गया था। मृतक के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।