बच्चों को जरूर खिलाएं कृमि मुक्त टेबलेट: डीएम
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति टीकाकरण अभियान एवं एनडीडी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
डीएम ने स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रमों की तैयारी के बारे में जानकारी ली। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 से 18 साल के आंगनबाड़ी व स्कूल के बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एडवेन्डाजाल की दवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह गोली साल में दो बार फरवरी व अगस्त में दी जाती है। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्राइवेट स्कूलों में भी बात कर एल्वेंन्डाजोल की गोलियां दें। यह भी कहा कि इसका रिजल्ट भी आना चाहिए। मीजल्स रूबेला की प्रगति के संबंध में उन्होंने कहा कि मानिकपुर की स्थिति ठीक नहीं है। इसमें सुधार कराए। सभी एमओवाईसी को निर्देशित किया कि डीपीएम से कार्य कराए, नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। बीसीजी, ओपीवी, हेपेटाइटिस बी की टीके से कोई भी बच्चा छूटने न पाए।
स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुपालन आख्या पर भी चर्चा हुई। डीएम ने निर्देशित किया कि सिजेरियन प्रसव को रेफर न करें। जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं को कम्प्यूटराइज्ड किया जाए। आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मियों के ईपीएफ भुगतान के लिए कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय को पत्र प्रेषित करें। कार्य क्षेत्र में निवास न करने वाली आशाओं के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिला क्षयरोग अधिकारी को निर्देशित किया कि टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाएं। शत प्रतिशत भुगतान किया जाए।
सीएमओ को इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी की सूची बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देशित किया कि आशा व एएनएम से सही से कार्य कराये। प्रसव लाभार्थियों के भुगतान समय से होना चाहिए। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, सीएमएस वंदना, डीआईओएस संतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।