खेत की रखवाली करने गया किसान नाटकीय ढंग से हुआ गायब 

 
सरैया चौकी क्षेत्र के गढ़चपा गाव इस्थित भौठी पुरवा का मामला

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

खेत की रखवाली करने गया किसान नाटकीय ढंग से गायब हो गया।जब वह सुबह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोज बीन  सुरु कर दी।किसान का कही पता  ना चलने पर परिजनों ने थाने मे तहरीर देकर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है। वही गुस्साए परिजनों ने देर  शाम कर्वी मानिकपुर मार्ग मे जाम लगा दिया । जाम  की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगो को समझा कर जाम  खुलवाया ।


खेत से किसान के गायब होने का मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़चपा गाव के भौठी पुरवा का है। बच्चा (33)पुत्र भाइयालाल शनिवार की देर शाम अपने चने के खेत की रखवाली करने गया था। खेत से ही वह नाटकीय ढंग से गायब हो गया । परिजनों को जानकारी हुई तो खोज बीन की पर जानकारी  ना होने पर परिजनों ने मानिकपुर थाने मे गुमसुदगी दर्ज कराई है ।

रविवार की शाम गुस्साए परिजनो ने मानिकपुर-कर्वी मार्ग मे जाम लगा दिया जाम की सूचना पर थाना प्रभारी रीता सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई लोगो को समझा कर जाम खुलवाया