करंट लगने से किसान की हुई मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
ट्यूबवेल में बिजली के बोर्ड में तार लगा रहा किसान करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने देखा तो उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के पियरिया माफी निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि बड़ा भाई सुरिज कुमार प्रजापति (23) रविवार की सुबह घर से कुछ दूर स्थित ट्यूब वेल में बिजली के बोर्ड में तार लगा रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। जिसके चलते वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे परिजनों ने देखा तो आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक खेती बाडी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके एक पुत्री है। पत्नी शीला देवी गर्भवती है। मृतक पांच भाईयों में तीसरे नंबर का था। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टर्माटम कराया है।