नगर सृजन योजना का जल्द प्रस्ताव भेजे ईओ: डीएम

 
:राजापुर ईओ से कहा एनएच से अनुमति लेकर ही कराएं बाजपेई तिराहे का सौन्दर्यीकरण

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के संबंध में डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी राजापुर को निर्देशित किया कि बाजपेई तिराहे के सौंदर्यीकरण के लिए एनएच से अनुमति लेने के बाद ही कराएं।

अवशेष धनराशि से स्कूल में टाइल्स लगवाएं। मऊ ईओ से कहा कि स्कूल की बाउंड्रीवाल की ऊंचाई के लिए प्रस्ताव में बाउंड्री पर कटीले तार से घेरा कराएं। शेष रुपयों से टाइल्स का कार्य किया जाए। कहा कि नीति आयोग के जो कार्य कराए जाने हैं उसमें स्कूलों के कायाकल्प पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिए कि जल्द शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजें।

इस अवसर पर एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एक्सईएन प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, ईओ कर्वी लाल जी यादव, राजापुर बीएन कुशवाहा, मऊ बालकृष्ण गौतम सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।