चलती ट्रेन से गिरी वृद्धा , मौत 

 
:पति की अस्थिया विसर्जन कर संगम से परिजनों के साथ जा रही घर

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

चलती ट्रेन से गिर कर वृद्ध महिला की कट कर मौत हो गई। पुलिस ने शव की शीनख्त कराते हुए पीएम के लिए मर्चरी हॉउस भेजा है । मप्र के सेउडा जिला दतिया निवासी मेवा देवी (75) पत्नी राम सिंह अपने पति की अस्थिया विसर्जन परिवार के साथ प्रयागराज संगम गई हुई थी ।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन से वापस घर जा रही थी। जैसे ही  ट्रेन शिवरामपुर के पास पहुंची तो शौच के लिए टॉयलेट गई मेवा देवी चलती ट्रेन से गिर पड़ी मृतका के नाती  मनीष ने बताया की जब वह काफी देर तक अपनी सीट मे नही आई तो उन्होंने ट्रेन मे खोज बीन की पर उनका कही पता नही चला ट्रेन मे मौजूद पुलिस स्कोट को भी सूचना जब शिवरापुर पुलिस ने फोन कर सूचना दी तब परिजनों मे हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की शीनख्त कराते हुए शव पीएम के लिए भेजा है । मृतका के दो पुत्रियां थी जिनकी शादी हो चुकी है।